जिला ड्रग इंस्पैक्टरों ने की ट्रांसपोर्टरों व कोरियर सर्विस वालों की चैकिंग

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 09:47 AM (IST)

मोगा(संदीप): स्टेट ड्रग एवं फूड कमिश्नर डा. काहन सिंह पन्नू की हिदायतों पर जिले के शहरी व रूरल क्षेत्रों के ड्रग इंस्पैक्टरों द्वारा हाईकमान के आदेशों की पालना करते हुए अनधिकृत तथा नशीली दवाइयों के इधर-उधर भेजने की प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए मुहिम शुरू की गई है। जिले के ड्रग इंस्पैक्टरों ने शहर व कस्बों में स्थित ट्रांसपोर्टरों व कोरियर सर्विस संचालकों के दफ्तरों में पुलिस पार्टी सहित पहुंचकर बारीकी से जांच करनी शुरू की है।

स्वास्थ्य विभाग की ड्रग ब्रांच 
के शहरी क्षेत्र के ड्रग इंस्पैक्टर मैडम सोनिया गुप्ता तथा रूरल एरिया के ड्रग इंस्पैक्टर अमित बांसल ने बताया कि उनके द्वारा शहर के प्रताप रोड, मैजिस्टक रोड, रेलवे रोड, गांधी रोड सहित कई इलाकों में ट्रांसपोर्टरों व कोरियर सर्विस दफ्तरों की जांच की गई। इसके साथ ही जिले के कस्बा धर्मकोट सहित अन्य शहरों में भी इसी लड़ी के तहत चैकिंग की जा रही है।
 

swetha