चुनाव दौरान मोगा में उड़ी ‘ड्राई-डे’ की धज्जियां
punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 10:14 AM (IST)

मोगा(गोपी): पंजाब भर में पंचायत चुनाव के कारण जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा ग्राम सभाओं की सीमाओं के अंतर्गत आते शराब के ठेकों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं दूसरी तरफ मोगा जिले में ‘ड्राई-डे’ की सरेआम धज्जियां उस समय उड़ती नजर आईं, जब प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों के सामने गांवों के शराब ठेकों पर दिन-दिहाड़े शराब की बिक्री होती रही। हैरानी की बात तो यह है कि इसको रोकने के लिए चुनाव अधिकारियों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण यह सिलसिला पूरा दिन चलता रहा।
जानकारी के अनुसार जिला मोगा के गांव रौली के दाता रोड स्थित शराब के ठेके को चाहे दिखावे के लिए ताला लगाया गया था, लेकिन शराब ठेके के आगे बैठे कारिंदे द्वारा जब कोई ग्राहक शराब की मांग करता था तो ठेके का कथित तौर पर आधा शटर उठाकर तुरंत ही शराब व बीयर की बोतल ग्राहक को दी जा रही थी। यही नहीं ङ्क्षलक रोड पर स्थित इस शराब के ठेके के आगे चुनाव बूथों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी भी पूरा दिन गुजरते रहे। इस संबंधी जब शराब बेच रहे मुलाजिम से सवाल किया तो उसने दो टुक जवाब देते कहा कि यहां सब कुछ चलता है। मुलाजिम का कहना है कि जो भी शराब की मांग करता है, उसको दे दी जाती है। जब जिला चुनाव अधिकारी अजय सूद से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।