पेचीदा बनी ट्रैफिक समस्या के हल के लिए डी.एस.पी. ने किया प्रयास

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:22 PM (IST)

बाघापुराना (चटानी/ राकेश): शहर में पेचीदा बनी टै्रफिक समस्या को सुलझाने के लिए नवनियुक्त डी.एस.पी. रणजोध सिंह ने अपनी टीम के अलावा टै्रफिक पुलिस के समूह कर्मचारियों को साथ लेकर शहर के बाजारों में गश्त की। बाजारों में सड़क के किनारों पर खड़े सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन कापियां व अन्य दस्तावेजों की जांच करके बेनियमियों वाले वाहनों के चालान भी काटे। वाहन खड़े रने के लिए दर्शाई गई सीमा से बाहर खड़े वाहनों के चालकों/मालिकों को एक बार सख्त चेतावनी देकर चाहे छोड़ दिया गया, लेकिन भविष्य में बिना सख्त कार्रवाई से हरगिज बख्शे न जाने की निचले स्टाफ को डी.एस.पी. ने सख्त हिदायत दी।

बस स्टैंड से बाहर सड़क पर खड़ी बसों को मौके पर ही अड्डे में प्रवेश करवाया गया तथा एक टै्रफिक कर्मी की पक्की तैनाती भी बस अड्डे के बाहर की गई, ताकि वाहनों के जमघटे को घटाया जा सके। उप पुलिस कप्तान ने टै्रफिक टीम को भी सख्त निर्देश दिए कि वह स्कूल लगने तथा छुट्टी के समय चौक व अन्य सड़कों पर अपनी गश्त को निरंतर यकीनी बनाएं।

bharti