आपातकालीन स्थिति में ब्लड यूनिट हासिल करने में मददगार साबित होगा ई-रक्तकोष एप

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:34 PM (IST)

मोगा (संदीप): स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में स्थित ब्लड बैंकों संबंधी हर तरह की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए पिछले लंबे समय से चलाए जा रहे ब्लड बैंक मैनेजिंग सिस्टम एप को बन्द करने के बाद अब ई-रक्तकोष एप शुरू किया गया है, जिसकी सहायता से कोई भी किसी तरह की भी आपातकालीन स्थिति में अपने जिले के ब्लड बैंक के स्टॉक में पड़े विभिन्न ग्रुपों के ब्लड को देख सकेगा और पता लगा सकेगा कि जिस ग्रुप का यूनिट उन्हें चाहिए वह इसमें पड़ा है या नहीं।इससे आपातकालीन स्थिति से गुजर रहे किसी भी मरीज की जान बचाने के लिए कीमती समय नष्ट नहीं होगा। इसके साथ-साथ इलाके भर के ब्लड डोनर क्लबों की जानकारी भी मिल सकेगी। मरीज के परिजन इस एप से डोनर का मोबाइल नंबर लेकर सीधे तौर पर उससे सम्पर्क कर सकेंगे। वहीं ब्लड बैंक की ओर से समय-समय पर लगने वाले ब्लड डोनर कैम्पों की जानकारी भी इस एप में डाली जाएगी ताकि समाज सेवी संस्थाएं व क्लब इसमें अपना सहयोग भी दे सकें। यह एप किसी भी ब्लड बैंक के 100 किलोमीटर तक के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए लाभदायक होगा। इसकी शुरूआत जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने ब्लड बैंक से स्टाफ की उपस्थिति में की।

बिना किसी फंड के एप संबंधी जागरूक करना भी बना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती
स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा ई-रक्तकोष एप की शुरूआत तो कर दी गई है, लेकिन इस एप के बारे में विभाग की ओर से कोई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को इस बारे बताया नहीं गया है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसके लिए विभाग ने न तो किसी तरह की गाइड लाइन जारी की है और न ही कोई फंड रिलीज किया है।
 

bharti