कर्ज से परेशान किसान की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 09:20 PM (IST)

मोगा(आजाद): जिले के गांव कांवा निवासी किसान सतनाम सिंह (65) की बैंक कर्जे की परेशानी के कारण मौत हो जाने का पता चला है। इस संंबंध में कमालके पुलिस चौकी के इंचार्ज सहायक थानेदार सुरजीत सिंह द्वारा मृतक के बेटे जसवंत सिंह के बयानों पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जसवंत सिंह ने कहा कि उनके पास 2 एकड़ के करीब जमीन है, जिस पर ओ.बी.सी. बैंक किशनपुरा रोड धर्मकोट से करीब 11 लाख रुपए का लिमिट बनाकर कर्जा लिया था, जो ब्याज पर अब ज्यादा हो गया था। उक्त बैंक का कर्जा वापस न करने पर उसका पिता मानसिक तौर पर परेशान रहता था। गत 11 जून को बैंक अधिकारी कर्ज को वसूलने संबंधी घर आए थे, जिसको लेकर उसका पिता परेशान रहने लगा। उसने बताया कि हमने कई बार अपने पिता को समझाने का प्रयास किया। इसी परेशानी के चलते आज मेरे पिता ने दम तोड़ दिया। सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने कहा कि बुजुर्ग किसान के शव को आज सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा जांच के बाद सच्चाई का पता चल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News