धान की बुआई करने के लिए लेबर न मिलने से किसान परेशान

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:12 PM (IST)

मोगा (ब्यूरो): पंजाब सरकार की तरफ से धान की बुआई का काम शुरू करने के लिए 20 जून का समय दिया गया था, परन्तु किसानों के सामने अब एक नई मुसीबत सामने आ गई है जिसके चलते किसानों को धान की बुआई के लिए लेबर नहीं मिल रही। 


जानकारी के अनुसार मोगा के रेलवे स्टेशन पर लेबर की खोज के लिए किसान कई दिनों से स्टेशन पर ही बैठे हुए हैं। किसानों की मानें तो धान की बुआई की तारीक पंजाब और हरियाणा की एक होने के कारण यह समस्या आ रही है। अधिक पैसे देने के बावजूद भी किसानों को लेबर नहीं मिल रही, जिस कारण वह बेहद परेशान हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार की तरफ से धान की बुआई के लिए 20 जून का समय दिया गया था परन्तु लेबर न मिलने कारण धान की बुआई किसान कैसे करेंगे यह बेहद चिंता का विषय है। 

Anjna