किसानों ने सरकारी आदेश का निकाला धुआं, पराली को लगाई आग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:44 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/ बिलासपुर (बावा/जगसीर): भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के ब्लाक अध्यक्ष गुरचरण सिंह रामा के नेतृत्व में गांव रामा में आज किसानों ने सरकारी आदेश के बावजूद किसान अमनदीप सिंह की 4 एकड़ धान की पराली को आग लगा दी।गुरचरण सिंह रामा व गांव इकाई अध्यक्ष हरनेक सिंह ने कहा कि पराली जलाना पंजाब के किसानों का शौक नहीं है, बल्कि मजबूरी है।

नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को पराली नष्ट करने के लिए सस्ती मशीनरी प्रदान करे या फिर 6 हजार रुपए प्रति एकड़ दे। उन्होंने कहा कि पराली को संभालने पर होने वाले भारी खर्चों के मुआवजा तहत किसान जत्थेबंदियों द्वारा 200 रुपए प्रति किं्वटल या 6 हजार रुपए प्रति एकड़ धान पर बोनस देने की मांग की जा रही है। प्रदेश कमेटी के फैसले अनुसार पराली जलाई जा रही है। इस अवसर पर सुखप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, करतार सिंह, मलकीत सिंह, हरदीप सिंह, तेजा, बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह आदि ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
 

bharti