एक सप्ताह पहले धान लगने से किसानों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 04:55 PM (IST)

बाघापुराना(अजय): इलाके में धान लगाने का काम 13 जून से तेजी से शुरू हो गया है। नजदीकी गांवों के किसानों ने धान की लगवाई के लिए अपनी जमीनों को पूरी तरह से तैयार कर लिया था।गांव जैमलवाला के किसान कुलदीप सिंह बराड़ ने बताया कि गांव में धान लगाने के लिए सुए का पानी सिर्फ 10 घंटे मिलता है, जो कि 24 घंटे मिलने चाहिए, ताकि किसानों को धान लगाने में पानी की कमी न आए। अलग-अलग गांवों के किसानों ने बताया कि पिछली बार धान की लगवाई प्रवासी मजदूरों को करीब 2500 रुपए दी थी, परन्तु इस बार मजदूरों ने दाम बढ़ाकर करीब 3 हजार रुपए प्रति एकड़ कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल धान की लगवाई का काम सरकार की ओर से 20 जून से शुरू करवाने के कारण धान बेचने के समय नमी की मात्रा बढ़ गई थी जिससे किसानों को मंडियों में परेशानी का सामना करना पड़ा। परन्तु इस बार सरकार की ओर से धान की लगवाई एक सप्ताह पहले करने के कारण किसानों, आढ़तियों तथा शैलर मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि नमी की मात्रा की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Vaneet