झगड़े में बुजुर्ग समेत 3 घायल, 5 नामजद

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 04:10 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा जिले के गांव कमालके में घरेलू विवाद के कारण हुए लड़ाई-झगड़े में बुजुर्ग गेजा सिंह (80) तथा उसकी दो बहुओं को रंजिश के कारण मारपीट करके घायल किए जाने का पता लगा है, जिनको सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। 

इस संबंध में थाना धर्मकोट पुलिस की ओर से गेजा सिंह के बयानों पर जांच के बाद जोगिन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, करनैल सिंह तथा बिट्टू निवासी सारे गांव कमालके के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे कमालके पुलिस चौकी के इंचार्ज सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि उक्त झगड़ा 28 जनवरी को हुआ था, जिसकी जांच थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह द्वारा की गई जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया।

जिसमें गेजा सिंह ने कहा कि उसकी रिश्तेदारी में विवाह था तथा वह बिना बुलाए चला गया था। जिस कारण कथित आरोपी बुरा मनाते थे तथा मेरे साथ रंजिश रखने लग पड़े, जब मैं जा रहा था, तो उन्होंने मेरी रास्ते में घेरकर मारपीट की तथा जब मेरी बहू सुरजीत तथा बलवीर कौर ने मुझे छुड़वाने का प्रयत्न किया, तो उनकी भी मारपीट करके घायल कर दिया। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Mohit