फोकल प्वाइंट में लगी भयंकर आग

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 08:43 AM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा-लुधियाना रोड पर स्थित फोकल प्वाइंट के प्लाट नंबर बी-6 में वीरवार रात करीब 10 बजे भयंकर आग लग गई। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग की लपटें देख तुरंत दूसरी व तीसरी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। दमकल की 3 गाडिय़ों और 14 फायर कर्मचारियों ने करीब 7 घंटे के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने तक गोदाम में जमा किया गया करीब 20 लाख रुपए का गत्ता व अन्य कबाड़ राख हो गया।

 

गोदाम के मालिक भानू प्रताप ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गत्ते के रेट में लगातार गिरावट आ रही थी इसलिए बड़ी मात्रा में गत्ता खरीदकर गोदाम में जमा कर लिया। मालिक के अनुसार रात को करीब साढ़े 9 बजे उनके पड़ोस की फोकल प्वाइंट से फोन आया कि उनके गोदाम से धुआं निकल रहा है। इस जानकारी को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि उन्हें लगा कि शायद गोदाम में रहने वाली लेबर खाना आदि बना रही होगी। कुछ समय के बाद फिर फोन आया तब लेबर को फोन कर गोदाम से बाहर निकलने को कहा।फायर अधिकारी भूपिंद्र सिंह ने कहा यदि आग समय पर न बुझाई जाती तो आसपास की फैक्टरियों की दीवारें गर्म होकर गिर सकती थीं। गोदाम मालिक भानू प्रताप व फायर अधिकारी भूपिंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक फोकल प्वाइंट के गोदाम में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Punjab Kesari