रेत की खड्ड पर अंधाधुंध फायरिंग, हमलावर सवा लाख की नकदी लेकर फरार

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 09:22 AM (IST)

मोगा(आजाद): हथियारबंद लोगों ने थाना धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव बासियां में रेत की खुदाई कर रही मशीनों की तोडफ़ोड़ कर कारिंदों से मारपीट कर घायल कर दिया और सवा लाख रुपए के करीब नकदी लेकर फरार हो गए। इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पैक्टर जसविन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने गांव लौंगीविंड के सरपंच कुलबीर सिंह जो पी.ए.डी.बी. बैंक के चेयरमैन भी हैं, सहित 14 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

पुलिस को दी शिकायत में सुखवंत सिंह निवासी गांव बूले (जीरा) ने कहा कि 1 अक्तूबर 2019 से प्राइम विजन इंडस्ट्री की ओर से गांव बासियां में रेत की मंजूरशुदा खड्ड ली हुई है, जो कुलदीप सिंह निवासी गांव नसीरपुर जानियां के नाम पर है। जहां वह बतौर सुपरवाइजर कार्य करता है। गत रात जब रेत की खुदाई का काम चल रहा था, तो इस दौरान अलग-अलग गाडिय़ों में हथियारबंद व्यक्ति जिनमें कुलवीर सिंह सरपंच गांव लौंगीविंड के अलावा हरबंस सिंह सहोता, अमनदीप सिंह निवासी गांव कमालके खुर्द, गुरजीत सिंह निवासी संगोबाल कपूरथला, मनजिन्द्र सिंह उर्फ राजू कमालके खुर्द, सुरजीत सिंह मझली व उनके साथ 7-8 अज्ञात व्यक्ति भी थे, वहां आए। उनके पास असला तथा तेजधार हथियार भी थे। उन्होंने आते ही रेत की खड्डों पर काम करने वाले मुलाजिमों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही कुछ व्यक्तियों सरपंच कुलबीर सिंह व उसके साथी की ओर से पिस्तौल के साथ हमारे व्यक्तियों को मार देने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। उन्होंने हमारी 2 जे.सी.बी. मशीनें, 2 पोपलाइन मशीनें, बोलैरो गाड़ी की लाइटें तथा दफ्तर में पड़ी कुर्सियां व मेज भी तोड़ दिया।उन्होंने वहां काम करते मुलाजिमों राजिन्द्र वैनीपाल उर्फ राजू, मुकेश शर्मा व प्रभजोत सिंह निवासी गंगानगर के साथ मारपीट भी की तथा जाते समय दफ्तर में रेत की पड़ी रकम जो करीब सवा लाख रुपए थी, लेकर फरार हो गए। वे जाते समय भी हवाई फायर करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि कथित आरोपी नाजायज ढंग से माइनिंग करना चाहते हैं। इस कारण वे हमें मारपीट करके भगाने के लिए आए थे। उक्त लड़ाई-झगड़े में स्वर्ण सिंह निवासी कोट मोहम्मद खां के अलावा दूसरे भी जख्मी हो गए, जिनको सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। 

आरोपी पहले भी दे चुके हैं जान से मारने की धमकियां : ठेकेदार
रेत की खद्दान के ठेकेदार कुलदीप सिंह ने कहा कि पहले भी कथित आरोपियों द्वारा उसको जान से मारने की धमकियां दी गई। इस संबंधी मैंने उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की थी। ठेकेदार कुलदीप सिंह ने कहा कि पहले भी कुछ व्यक्ति रेत की नाजायज खुदाई का काम करते आ रहे हैं, जिस बारे भी मैंने प्रशासन को कई बार सूचित किया।

 

क्या कहना है कथित आरोपी हरबंस सिंह सहोता का
जब इस संबंधी हरबंस सिंह सहोता निवासी गांव कमालके से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उसका उक्त जमीन के साथ कोई लेनदेन नहीं है। मेरी वहां नजदीक ही 12 एकड़ जमीन थी जो मैंने बेच दी है। मुझे व मेरे बेटे को उक्त मामले में नाजायज फंसाया गया है तथा पुलिस मेरे बेटे जो चोट लगने के कारण चारपाई पर पड़ा था, को जबरदस्ती उठाकर ले गई। इस संबंधी उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक तथा दूसरे उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं सारा दिन कल गांव रेड़वां में खेतीबाड़ी विभाग द्वारा बांटी जा रही गेहूं समय विभिन्न गांवों के सरपंचों तथा नंबरदार महेन्द्र सिंह के साथ मौजूद था।

इनके विरुद्ध दर्ज हुआ मामला
-कुलबीर सिंह सरपंच व चेयरमैन पी.ए.डी.बी. धर्मकोट गांव लौंगीविंड।
-हरबंस सिंह सहोता।
-अमनदीप सिंह निवासी गांव कमालके खुर्द।
-गुरजीत सिंह निवासी संगोबाल कपूरथला।
-मनजिन्द्र सिंह उर्फ राजू कमालके खुर्द।
-सुरजीत सिंह मझली तथा उनके साथ 7-8 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया 
गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News