हथियारबंद व्यक्तियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 09:23 PM (IST)

मोगा (आजाद): जिले के गांव माड़ी मुस्तफा में नाजायज संबंधों के मामले को लेकर चलती आ रही रंजिश के कारण हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा धर्म सिंह के घर के आगे अंधाधुंध फायरिंग किए जाने के अलावा गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अंधाधुंध हवाई फायरिंग किए जाने की घटना का पता लगने पर थाना बाघापुराना के थानेदार गुरतेज सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की।

क्या है सारा मामला
शिकायत पत्र में धर्म सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव माड़ी मुस्तफा ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गत 24 फरवरी को रात के समय जब वह अपने भतीजे आकाशदीप सिंह के साथ घर के बाहर खड़ा था, तो कथित आरोपी गुरप्रीत सिंह मेरे घर के आगे आकर गाली-गलौच करने लग पड़ा। उसने कहा कि गुरप्रीत सिंह के उसकी पत्नी के साथ कथित नाजायज संबंध थे, जिस कारण उसने अपनी पत्नी को पंचायती तौर पर बातचीत करने के बाद मायके भेज दिया था। अब गुरप्रीत सिंह उसे उसकी पत्नी को मायके घर से लाने के लिए धमकियां देता था तथा कह रहा था कि अपनी पत्नी को माड़ी मुस्तफा लेकर आ, जिस पर उसने इंकार कर दिया। इस कारण वह उसके साथ रंजिश रखता आ रहा था।

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि इसलिए गुरप्रीत ने उसके घर के आगे गाली-गलौच करनी शुरू कर दी तथा दरवाजे में आकर धक्के भी मारे। वह तथा उसका भतीजा अंदर चले गए और कुंडा बंद कर लिया, लेकिन वह गाली-गलौच करने के अलावा जान से मारने की धमकियां भी देने लगा। इस दौरान वहां बेअंत सिंह उर्फ चमकौर सिंह व गुरचरन सिंह भी आ गए, जिनके पास नाजायज असला था तथा घर के आगे आकर हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसका चाचा कंवलजीत सिंह व और लोग भी जमा हो गए तथा सारे कथित आरोपी हथियारों सहित मौके से भाग गए।

इस मामले की जांच कर रहे थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि नाजायज संबंधों की रंजिश को लेकर उक्त झगड़ा हुआ तथा हवाई फायरिंग हुई। वह मामले की जांच कर रहे हैं। इस संबंधी बाघापुराना पुलिस की ओर से गुरप्रीत सिंह, बेअंत सिंह उर्फ चमकौर सिंह, गुरचरन सिंह के खिलाफ हवाई फायरिंग तथा अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

Mohit