इंगलैंड भेजने के नाम पर डेढ़ लाख ठगने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 09:50 AM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा भगौड़े आरोपियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मोगा ने इंगलैंड भेजने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में शामिल सतनाम सिंह को काबू किया। इस संंबंधी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पैक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि कथित आरोपी के खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा द्वारा 9 अगस्त 2019 को अंजू बाला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।|

शिकायत में अंजू बाला ने कहा था कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहती थी। इस संबंधी उन्होंने कथित ट्रैवल एजैंट के साथ किसी के माध्यम से बात की तो उसने धीरे-धीरे करके डेढ़ लाख रुपए हम से हड़प लिए और मेरे बेटे को इंगलैंड नहीं भेजा तथा मेरे बेटे का पासपोर्ट भी वापस नहीं किया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रभारी ने कहा कि उक्त मामले में कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी थी, जिसे आज काबू कर लिया गया। उसे आज माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे ज्यूडीशियल हिरासत भेजने का आदेश दिया।

Vatika