कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 01:03 PM (IST)

मोगा(आजाद): कुलार नगर मोगावासी मनप्रीत सिंह ने पक्खो कलां (बरनाला) हाल श्री अमृतसर साहिब रहते एक व्यक्ति पर उसको वर्क परमिट के आधार पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 7.60 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में मनप्रीत सिंह ने कहा कि उसकी अपने एक दोस्त द्वारा बूटा सिंह निवासी गांव पक्खो कलां हाल अमृतसर के साथ मई 2019 में बातचीत हुई थी जिसने उसे कनाडा भेजने के लिए 12 लाख रुपए खर्चा आने की बात कही तथा 6 लाख पहले व बाकी पैसे कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात तय हुई। उसने बूटा सिंह के कहने पर विभिन्न बैंक खातों में 7.60 लाख रुपए जमा करवा दिए। बूटा सिंह ने कहा कि वह एक महीने में उसे कनाडा बुला लेगा लेकिन वह बाद में वह टाल-मटोल करने लगा।

इसके बाद न तो उसने कनाडा भेजा और न ही पैसे वापस किए। मामले की जांच के बाद शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर आरोपी बूटा सिंह निवासी गांव पक्खो कलां बरनाला हाल आबाद गोल्डन एवैन्यू श्री अमृतसर साहिब के खिलाफ थाना सिटी साऊथ में मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

Content Writer

Vatika