कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे 4 लाख

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:51 AM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा निवासी गांव चूहड़चक्क निवासी भूपेन्द्र सिंह हाल आबाद टीचर कालोनी मोगा के चचेरे भाई मीक्कर सिंह निवासी जैतों (फरीदकोट) को ट्रैवल एजैंट द्वारा कनाडा भेजने का झांसा देकर 4 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ट्रैवल एजैंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में भूपेन्द्र सिंह पुत्र हाकम सिंह ने कहा कि उसका चचेरा भाई मीक्कर सिंह पुत्र सेवक सिंह विदेश जाने का इच्छुक था।

 

इस पर उनकी बात ओवरसीज कंसल्टैंसी सर्विस रजिस्टर्ड बठइंडा रोड जैतो के साथ हुई। उन्होंने मीक्कर सिंह के सभी दस्तावेज चैक किए और कहा कि प्वाइंट सिस्टम पर कनाडा भेज देंगे। इस पर 9 लाख रुपए खर्च आएगा। 4 लाख रुपए पहले लेंगे तथा 5 लाख रुपए कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात तय हो गई। कथित आरोपी बलकार सिंह 20 जुलाई, 2012 को हमारे घर आया। हमने उसे मीक्कर सिंह का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज भी दे दिए और उसके बाद हमने रुपए चैक के माध्यम से दे दिए, लेकिन वह बाद में टाल-मटोल करने लगा। जब हमने पंचायत के माध्यम से उससे बातचीत की तो उसने मीक्कर सिंह का पासपोर्ट वापस कर दिया, लेकिन पैसे वापस देने से इंकार कर दिया। इस तरह उसने हमारे साथ 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
 

swetha