पोल्ट्री फार्म के डायरैक्टर पर 9.60 लाख हड़पने का आरोप

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 09:02 AM (IST)

मोगा (आजाद): नरूला सोलवैक्स प्राइवेट लिमिटेड खोसा पांडो के संचालक अशोक कुमार नरूला ने मालेरकोटला में स्थित एक पोल्ट्री फार्म डायरैक्टर पर राइस ब्रान (डी.ओ.सी.) बिक्री मामले में लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी राहुलजीत सिंह डायरैक्टर रतन पोल्ट्री फार्म मालेरकोटला निवासी गांव नोधरानी (संगरूर) के खिलाफ थाना सदर मोगा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में अशोक कुमार नरूला ने कहा कि वह गांव खोसा पांडो में नरूला सोलवैक्स प्लाट चलाते हैं। आरोपी हमसे वर्ष 2003-2004 से राइस ब्रान डी.ओ.सी. अपनी पोल्ट्री फार्म के लिए खरीद करते थे। हमारा पैसों का लेन-देन ठीक चल रहा था। गत 1 अप्रैल 2017 से 5 जनवरी 2018 के मध्य कथित आरोपी ने हमसे 50 लाख 28 हजार 981 रुपए का माल खरीदा, जिसमें से उसने 40 लाख 68 हजार 856 रुपए हमें दे दिए, लेकिन बाकी 9 लाख 60 हजार 125 रुपए देने से टाल-मटोल करने लगा।

हमने कई बार पैसों की मांग की, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी और हमें धमकियां देने लगे कि हमने ठगी की है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के आदेश पर इस मामले की जांच डी.एस.पी. सिटी मोगा द्वारा की गई। जांच के बाद उक्त मामला दर्ज किया गया। इस मामले की अग्रिम जांच कर रहे सहायक थानेदार जसविंद्र सिंह ने बताया कि कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

Anjna