पोल्ट्री फार्म के डायरैक्टर ने की 16.47 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 11:00 AM (IST)

मोगा (आजाद): गांव दोसांझ में स्थित कृष्ण कृपा एग्रो के संचालक द्वारा रतन पोल्ट्री फार्म मालेरकोटला के डायरैक्टर राहुलजीत सिंह सिद्धू पर 16 लाख 47 हजार 828 रुपए की ठगी मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी के खिलाफ थाना सदर मोगा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में जसविंद्र सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी टीचर कालोनी मोगा ने कहा कि उनका गांव खोसा पांडो में कृष्ण कृपा एग्रो सॉल्वैक्स प्लांट है। आरोपी राहुलजीत सिंह सिद्धू डायरैक्टर रतन पोल्ट्री फार्म मालेरकोटला निवासी गांव नोधरानी  गत 2017 से हमारी फैक्टरी से डि-आयल्ड राइस ब्रान फीड की खरीद करता आ रहा था। उसने हमारी फैक्टरी से 16 लाख 47 हजार 828 रुपए का माल खरीदा लेकिन रुपए नहीं दिए। हमने कई बार जाकर पैसों की मांग की तो वह टालमटोल करता रहा। 

Anjna