पत्नी संग मिलकर कानून के रखवाले ने  6.50 लाख ठगे

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 01:48 PM (IST)

मोगा (आजाद): दशमेश नगर मोगा निवासी जगदीश सिंह ने पंजाब पुलिस के हवलदार बलजिंद्रपाल व उसकी पत्नी पर मिलीभगत कर मकान बिक्री मामले में उसके साथ 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में जगदीश सिंह दीशा पुत्र दर्शन सिंह निवासी दशमेश नगर मोगा ने कहा कि वह स्कूटर मुरम्मत करने की अमृतसर रोड पर दुकान करता है। उसकी वर्ष 1996 में हवलदार बलजिंद्रपाल शर्मा निवासी बरगाड़ी (फरीदकोट) जो मोगा पुलिस में तैनात था, के साथ जान-पहचान हुई। उसने कहा कि वह अपने बच्चों को मोगा लाना चाहता है, जिस पर मैंने उसे अपने दोस्त का मकान दिलवा दिया और हमारी काफी नजदीकी हो हुई। वह मेरे से कई बार पैसे भी उधार ले जाता था। 

 

उसने मुझे कहा कि चक्की वाली गली मोगा में पुराना मकान मिल रहा है और हम उसे खरीदकर बिक्री कर देंगे, जिससे हमें काफी मुनाफा होगा। इसे बलजिंद्रपाल ने अपने नाम कर लिया तथा मुरम्मत करवाने के बाद तैयार कर खुद ही बिक्री कर दिया, जबकि मकान खरीदते समय मुझे कहा गया था कि जो मुनाफा होगा हम आधा-आधा बांटेंगे। उसने अकेले ही मकान बिक्री कर मेरे साथ 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है। उसने कई बार उससे पैसों की मांग की, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए। जब मैंने उसकी पत्नी रेशमा रानी उर्फ मनप्रीत कौर को पैसे वापस करने को कहा तो वह भी मुझे धमकियां देने लगी और कहा कि वह कपड़े फाड़कर मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा देगी, जिस पर मैं डर गया। इस तरह दम्पति ने कथित मिलीभगत करके मेरे साथ धोखाधड़ी की है।

swetha