प्लाट खरीदकर देने के नाम पर लाखों की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 10:26 AM (IST)

मोगा(आजाद): गांव समालसर निवासी धर्मवीर ने दम्पति पर प्लाट खरीदकर देने के नाम पर 13 लाख 50 हजार रुपए की ठगी मारने का आरोप लगाया है। इस संबंध में समालसर पुलिस ने धर्मवीर पुत्र बाबू लाल की शिकायत पर आरोपी जगदीश सिंह उर्फ डीसी, उसकी पत्नी हरबंस कौर व माता मंजीत कौर निवासी समालसर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में धर्मवीर ने कहा है कि आरोपियों ने कहा कि उसे वह अच्छा प्लाट लेकर देंगे, जिस पर मैंने 11 अप्रैल, 2017 से किस्तों में उन्हें साढ़े 13 लाख रुपए दे दिए, लेकिन उन्होंने न तो कोई प्लाट लेकर दिया और न ही पैसे वापस किए। इस पर मैंने पंचायत के माध्यम से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर हम तुम्हें प्लाट नहीं देते हैं तो अपना 20 मरले का मकान तेरे नाम करवा देंगे, लेकिन उन्होंने वह भी नहीं किया। इस तरह मेरे साथ साढ़े 13 लाख की धोखाधड़ी की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई जांच के आधार पर शिकायतकत्र्ता के आरोप सही पाए जाने पर उक्त मामला दर्ज किया गया।


 

Anjna