जाली इकरारनामा तैयार कर जमीन हड़पने का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 03:25 PM (IST)

मोगा(आजाद): धर्मकोट निवासी अमरजीत सिंह ने एक व्यक्ति पर उसकी जमीन के जाली दस्तावेजों के आधार पर इकरारनामा तैयार कर जमीन हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद जसपाल सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी गांव बलखंडी पर थाना धर्मकोट में धोखाधड़ी तथा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में अमरजीत सिंह पुत्र पाला सिंह ने कहा कि उसने अपनी 6 कनाल 15 मरले जमीन 2001 में जसपाल सिंह को ठेके पर दी थी। वह मुझे 2003 तक 20 हजार रुपए वार्षिक ठेका देता रहा। उसने मुझे कहा कि पास ही उसका शैलर है।

उक्त जमीन में वह अनाज रखेगा और तुम्हें कुछ पैसे ज्यादा दे देगा, लेकिन इसके बाद वह उसमें खेती करने लगा। उक्त जमीन पर मैंने 15 लाख रुपए का कार्पोरेशन बैंक से कर्जा लिया था। उसने मुझे कहा कि वह कर्जे की किस्त बैंक में खुद जमा करवा देगा। मैं बीमार हो गया व मेरी टांग टूट गई, जिस पर मैंने जसपाल सिंह को कहा कि वह कर्जे की किस्त जमा करवा रहा है तो उसने कहा कि करवा रहा है। जब मैंने रसीदें मांगी तो वह मुझसे कहने लगा कि तुमने तो अपनी जमीन का इकरारनामा कर रखा है और रजिस्ट्री करवाने की तारीख 2004 थी, लेकिन तुमने रजिस्ट्री नहीं करवाई। जब मैंने इकरारनामा देखा तो उस पर अंग्रेजी में मेरे हस्ताक्षर हुए थे, जबकि मैं अनपढ़ होने के चलते पंजाबी में हस्ताक्षर करता हूं। मैंने जसपाल सिंह को कहा कि जमीन पर मैंने कर्जा ले रखा है तुमने इकरारनामा कैसे कर लिया। उसने सभी दस्तावेज जाली तैयार कर मेरी जमीन को हड़पने का प्रयास किया।

Anjna