नौसरबाज ने धोखे से बदला ATM कार्ड, निकलवाए हजारों

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 12:09 PM (IST)

मोगा (आजाद): एक नौसरबाज युवक द्वारा ए.टी.एम. कार्ड बदलकर 3700 रुपए अन्य ए.टी.एम से निकलवाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी जगजीवन सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव मल्लियां वाला (मोगा) ने थाना सिटी मोगा को दिए शिकायत पत्र में कहा कि वह गत 24 जून को सायं 5 बजे के करीब अमृतसर रोड पर एस.बी.आई. ब्रांच से पैसे निकलवाने के लिए गया था। जैसे ही वह ए.टी.एम. कैबिन में गया तो मेरे पीछे ही एक और युवक आ गया तो मैंने उससे पूछा कि ए.टी.एम. मशीन चलती है कि नहीं तो उसने कहा कि ए.टी.एम. मशीन चल रही है जबकि वह बंद थी जिसका मुझे बाद में पता चला।

उसने मुझे बातों में लगाकर मेरा ए.टी.एम. बदल लिया और उसने आधे घंटे के बाद कोटकपूरा बाईपास से 3500 रुपए तथा बाघापुराना के एक ए.टी.एम. से 200 रुपए निकलवा लिए। 25 जून की सुबह जब वह अमृतसर रोड पर स्थित एस.बी.आई. बैंक की शाखा से पैसे लेने के लिए गया तो मुझे पता चला कि मेरे खाते से 3700 रुपए निकलवा लिए गए हैं। इस पर मैंने अपना ए.टी.एम. कार्ड बैंक अधिकारियों को दिखाया तो पता चला कि उसका कार्ड तो किसी ने बदल लिया है, जिस पर मैंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
 

Anjna