एन.आर.आई. पति ने पत्नी को बेटी सहित मारपीट कर घर से निकाला

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 04:50 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा जिले के गांव खोसा पांडो निवासी नायब सिंह ने कनाडा रहती अपनी बेटी के पति व ससुराली परिवार पर उसे मारपीट कर नन्ही बच्ची सहित घर से बाहर निकालने तथा दहेज हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद एन.आर.आई. पति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में नायब सिंह ने कहा कि उसकी बेटी की शादी 2016 को कनाडा सिटीजन गगनदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव पंजग्राईं के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी बेटी भी कनाडा चली गई। उसकी बेटी को कनाडा में उसका पति व ससुराली परिवार के अन्य सदस्य परेशान करने लगे और कहा कि 25 लाख रुपए अपने मायके से लेकर आ। उन्होंने कहा कि शादी के समय कहा गया था कि गगनदीप सिंह के नाम पर 25 एकड़ जमीन है, लेकिन बाद में उसकी सौतेली मां रुपेन्द्र कौर ने नंबरदार गुरबख्श सिंह निवासी गांव पंजग्राईं तथा कुछ अन्य से कथित मिलीभगत करके गलत दस्तावेज व गलत कुर्सीनामा तैयार करके उक्त जमीन में से 65 कनाल जमीन अपने नाम धोखे से करवा ली।

इसके बाद उन्होंने मानसिक तौर पर परेशान होने की बात कहकर उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। बेटी को 3 माह घर में ही बंधक बनाकर रखा तथा बच्ची को अपने पास रखकर बेटी को धक्के मारकर घर से निकाल दिया। इस पर उसकी बेटी ने कनाडा पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने बच्ची को बेटी को वापस दिलाया। अब उसकी बेटी कनाडा रह रहे उसके बेटे जसप्रीत सिंह के पास रहने के लिए मजबूर है।

क्या हुई पुलिस कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के आदेशों पर उक्त मामले की जांच थाना सदर मोगा के प्रभारी द्वारा की गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया और जांच के बाद शिकायतकत्र्ता के आरोप सही पाए जाने पर पीड़ित लड़की के पति गगनदीप सिंह, उसके ससुर गुरमीत सिंह व सास रुपेन्द्र कौर निवासी पंजग्राईं, बलजिंद्र सिंह निवासी गांव भागसर तथा नंबरदार गुरबख्श सिंह निवासी गांव पंजग्राईं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया।

swetha