FRAUD: कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवाई मिला 5 की बजाय 15 एकड़ जमीन करवाई अपने नाम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 12:08 PM (IST)

मोगा(आजाद):गांव नत्थूवाला गर्बी निवासी बुजुर्ग पूर्ण सिंह (71) की 5 एकड़ जमीन की बजाय 15 एकड़ जमीन उसके रिश्तेदारों तथा कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा कथित मिलीभगत करके उसकी पत्नी प्रीतम कौर के नाम पर करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जांच के बाद बाघापुराना पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है सारा मामला
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में पूर्ण सिंह पुत्र मग्गर सिंह निवासी गांव नत्थूवाला गर्बी ने कहा कि उसके कोई औलाद नहीं थी, जिस कारण उसने 20-22 साल पहले गुरलवदीप सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव नत्थूवाला गर्बी को गोद लिया था। उसने बताया कि उसने अपनी 20 एकड़ जमीन में से 2 एकड़ जमीन अपने गोद लिए बेटे गुरलवदीप सिंह तथा 3 एकड़ जमीन अपनी पत्नी प्रीतम कौर के नाम करवा दी, जबकि बाकी 15 एकड़ जमीन के अलावा अपनी चल-अचल जायदाद की वसीयत 15 मार्च 2018 को अपने गोद लिए बेटे के नाम करवा दी।

इस पर मेरे रिश्तेदारों ने ऐतराज किया और मेरी पत्नी प्रीतम कौर ने कहा कि उसका 3 एकड़ में गुजारा नहीं हो सकता, मुझे और जमीन दी जाए। रिश्तेदारों तथा पंचायत के माध्यम से फैसला हुआ और मैंने कहा कि मैं बेटे की वसीयत तुड़वाकर 5 एकड़ जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा दूंगा। फैसले के मुताबिक 8 अगस्त 2018 को मैं अपनी पत्नी के नाम पर 5 एकड़ जमीन की रजिस्टरी करवाने के लिए तहसील कार्यालय बाघापुराना पहुंच गया। वहां मेरे कुछ रिश्तेदार जगतार सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिरजा (बठिंडा), उसकी पत्नी कुलवंत कौर, उनकी बेटी सनप्रीत कौर, जगदीप सिंह निवासी गांव दोसांझ, गुरविन्द्र सिंह उर्फ दारा निवासी गांव गंजी गुलाब सिंह वाला (बठिंडा) तथा मेरी पत्नी प्रीतम कौर भी मौजूद थे, वे मुझे तहसील कार्यालय ले गए। मैं बुजुर्ग हूं, इसलिए मुझे सुनाई भी कम देता है।

उन्होंने मुझे कोल्ड ड्रिंक  में कोई नशीली दवाई मिलाकर पिला दी, जिसके बाद मैं नींद बेहोशी की हालत में चला गया। इसके बाद उन्होंने कथित मिलीभगत करके धोखे से मेरी जमीन 5 एकड़ की बजाय 15 एकड़ जमीन की रजिस्टरी मेरी पत्नी के नाम करवा दी, जबकि पंचायती फैसले के मुताबिक मैंने अपनी पत्नी के नाम 5 एकड़ जमीन की रजिस्टरी करवानी थी। जब मुझे इसका पता चला कि मेरी जमीन 5 एकड़ की बजाय धोखे से मेरी पत्नी प्रीतम कौर के नाम 15 एकड़ जमीन की रजिस्टरी मेरे कुछ रिश्तेदारों व कुछ अन्य व्यक्तियों ने कथित मिलीभगत करके करवा दी है तो मैंने ऐतराज किया व मेरी किसी ने बात न सुनी। इस तरह कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके हमारे साथ धोखा किया है।

क्या हुई पुलिस कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के निर्देश पर इसकी जांच डी.एस.पी. (आई) मोगा द्वारा की गई। जांच में दोनों पक्षों को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया गया। जांच समय पता चला कि शिकायतकर्ता पूर्ण सिंह की 18 जनवरी 2019 को मौत हो चुकी है। इस संबंध में उनके गोद लिए बेटे गुरलवदीप सिंह द्वारा जानकारी दी गई। जांच समय शिकायतकत्र्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपियों के खिलाफ जगतार सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिरजा (बठिंडा) तथा जगदीप सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी गांव दोसांझ (मोगा) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि यदि उक्त मामले में अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की अग्रिम जांच थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर मंगल सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Anjna