अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर करने वाले रिटायर्ड अध्यापक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 02:13 PM (IST)

मोगा(आजाद): सरकारी प्राइमरी स्कूल डगरू से रिटायर्ड हुई सैंटर हैड टीचर की ओर से अपनी सर्विस बुक के साथ छेड़छाड़ करके वित्तीय लाभ प्राप्त किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी आरोपी पर मामला दर्ज करके जांच की गई थी।

जिला शिक्षा अफसर (एलीमैंटरी) ने जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में कहा कि उनको पलमिन्द्र कौर रिटायर्ड ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर मोगा-2 की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है कि पुष्पा देवी रिटायर्ड सैंटर हैड टीचर डगरू ने अपने ब्लाक एच.टी.सी. के आरजी इंचार्ज 19 अगस्त 2010 से 3 नवम्बर 2011 तक  के समय अपनी सर्विस बुक में खुद ही एंट्री दर्ज करके अलग-अलग जिला शिक्षा अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर किए हैं तथा दर्ज एंट्री पर वाइटनर लगाकर छेड़छाड़ की गई। शिकायतकर्ता पलविन्द्र कौर ने बताया कि उनके भी जाली हस्ताक्षर किए हुए हैं। आरोपी ने सर्विस बुक का पेज नंबर 35 बदला है तथा उसकी बाईं तरफ जाली हस्ताक्षर किए हैं। इसी तरह पेज नंबर 50 लीव अकाऊंट की छुट्टियों पर भी जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। सर्विस बुक के भाग नंबर 2 पेज नंबर 4 की एंट्री सामने जाली हस्ताक्षर किए हैं। इसी तरह उन्होंने वित्तीय लाभ हासिल किया है। ग्रेड पे रिवाइज्ड पर भी जाली हस्ताक्षर किए गए हैं।

टीचर ने आरोपों को  गलत बताया था
इस संबंध में डायरैक्टर शिक्षा विभाग पंजाब (एलीमैंटरी) द्वारा इसकी जांच डिप्टी डायरैक्टर (एलीमैंटरी) मोहाली की ओर से करवाई गई तथा रिकार्ड फ्रांसिंग साइंस लैबोरेटरी मोहाली को भेजा गया था, जिन्होंने जांच दौरान कथित आरोपी पुष्पा देवी सैंटर हैड टीचर के खिलाफ लिखकर भेजा था। इसके उपरांत पुष्पा देवी पूर्व सैंटर हैड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल डगरू ने जिला शिक्षा पुलिस अधीक्षक मोगा को 10 अक्तूबर 2018 को शिकायत पत्र देकर उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया था।

दस्तावेजों की अच्छी तरह की गई जांच
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने इसकी जांच एस.पी. (एच) तथा एस.पी. (एच.) मोगा को करने का आदेश दिया तथा कहा कि वे उक्त मामले को गंभीरता से लें तथा सारी अलग-अलग रिपोर्टों की बारीकी से जांच करें। जांच अधिकारियों ने सारे दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच की तथा इसके उपरांत जिला उप अटार्नी लीगल लखवीर सिंह से कानूनी राय लेने के बाद पुष्पा देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार परमजीत सिंह द्वारा की जा रही है।

swetha