कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे 13 लाख
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 11:46 AM (IST)

मोगा(आजाद): जिले के गांव दौलतपुरा नींवा निवासी परमीत कौर को कनाडा भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजैंट द्वारा 13 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करके कथित आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। परमीत कौर ने बताया कि उसने 12वीं की पढ़ाई की हुई है और इसके बाद कुकिंग का एक साल का डिप्लोमा किया है। वह विदेश जाने की इच्छुक थी। मेरे पिता ने अपने एक दोस्त के माध्यम से बात की, तो उन्होंने कहा कि जसकरन सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी अर्बन स्टेट पटियाला विदेश भेजने का काम करता है और ट्रैवल एजैंट है।
22 लाख बताया था खर्च
जसकरन सिंह से हमने संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वह टूरिस्ट वीजा लगवाकर उसे कनाडा भेज देगा, जिस पर 22 लाख रुपए खर्चा आएगा। इसके बाद 17 जनवरी 2018 को हमने अपना पासपोर्ट तथा एक लाख रुपए नकद दे दिया। इसके बाद वह मुझे कहने लगा कि वह परमीत कौर को टूरिस्ट वीजा की बजाय किसी लड़के के साथ शादी करवाकर पी.आर. दिलवा कर विदेश भेज देगा, जिस पर 30 लाख रुपए खर्चा आएगा। इसके बाद मेरे माता-पिता ने उन्हें धीरे-धीरे करके 13 लाख रुपए नकद तथा अन्य दस्तावेज दे दिए।
क्या हुई पुलिस कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के निर्देश पर इसकी जांच एस.पी. (एच.) द्वारा की गई। जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया। जांच समय शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर आरोपी ट्रैवल एजैंट जसकरन सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी अर्बन एस्टेट पटियाला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार कुलवंत सिंह द्वारा की जा रही है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।