अमेरिका भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 05:55 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा जिले के गांव निहालगढ़ निवासी तलविन्द्र सिंह को ट्रैवल एजेंट मेजर सिंह निवासी गांव फरीद सरायं कपूरथला द्वारा अमेरिका भेजने का झांसा देकर 19 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी ट्रैवल एजेंट मेजर सिंह के खिलाफ थाना कोटईसे खां में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में तलविन्द्र सिंह ने कहा कि मैं शिक्षा के बाद विदेश जाने का चाहवान था, जिस पर मैंने तथा मेरे परिजनों ने किसी ट्रैवल एजेंट के साथ संपर्क करने की बात की, तो हमें पता चला कि कथित आरोपी ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने का काम करता है, जिस पर मैंने तथा मेरे पिता ने कथित आरोपी ट्रैवल एजेंट के साथ बात की, तो उसने हमें कहा कि वह लोगों को शिक्षा, टूरिस्ट तथा कारोबार वीजे पर विदेश भेजता है। उसने कहा कि वह मुझे अमेरिका भेज देगा, जिस पर 28 लाख रुपए खर्चा आएगा।
उसने हमें अमेरिका के लिए पहले 4 लाख एडवांस देने की मांग की। हमने उसे अमेरिका जाने के लिए हां कर दी। कथित आरोपी ट्रैवल एजेंट 1 जुलाई 2022 को हमारे घर आया और 4 लाख रुपए नकदी के अलावा पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज ले गया। उसने मुझे कहा कि वह तुम्हें दुबई तथा अन्य देशों के रास्ते से अमरीका भेजेगा। कथित आरोपी ने मुझे 7 जुलाई 2022 को दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर बुला लिया और डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर उसने मुझे दुबई भेज दिया। वहां मैं 22 दिन रहा। इसके बाद उसके आदमियों ने मुझे अजर बाईजान के शहर बाकू में भेज दिया। वहां मैं 15 दिन रहा। उसके बाद मुझे तुर्की भेज दिया गया, वहां 24 घंटे रहने के बाद मुझे सर्बिया देश भेज दिया गया। वहां पहुंचकर कथित आरोपी ट्रैवल एजेंट के आदमियों ने मुझे कहा कि वह घर पर फोन करे कि वह साढ़े 13 लाख रुपए हमें दे, उसके बाद हम तुम्हें आस्ट्रिया भेज देंगे और वहां से तुम्हें अमरीका भेज दिया जाएगा।
कथित आरोपी ट्रैवल एजेंट ने मेरे पिता से साढ़े 13 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद ट्रैवल एजेंट ने मुझे स्पेन भेजा, वहां 5-6 महीने रहने के बाद मुझे पुलिस ने दस्तावेज ठीक न होने पर गिरफ्तार कर लिया और 13 दिसम्बर 2022 को मुझे वहां से इंडिया भेज दिया गया। जब मैं वापस आया, तो हमने कथित आरोपी ट्रैवल एजेंट तथा उसके परिजनों से बात की, तो उन्होंने हमें भरोसा दिया कि वह उसे दोबारा अमेरिका भेज देंगे, लेकिन हमने इंकार कर दिया और पैसे वापस करने के लिए बात की। इसके बाद दोनों पक्षों के मध्य साढ़े 9 लाख रुपए में हमारा राजीनामा हो गया, लेकिन कथित आरोपी ने हमें पैसे वापस नहीं किए और इस तरह मेरे साथ 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का आदेश दिया। इस मामले की जांच एस.पी.एस. मोगा द्वारा की गई। जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार मेजर सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here