लकी ड्रॉ निकलने का झांसा देकर मारी लाखों की ठगी, जांच शुरु

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 10:58 AM (IST)

मोगा (आजाद): सिविल सप्लाई के एक रिटायर्ड कर्मचारी को मेगा लकी ड्रॉ निकलने का झांसा देकर 66 लाख 59 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है।

जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में इकबाल सिंह (70) ने कहा कि वह फूड सप्लाई विभाग का सेवामुक्त कर्मचारी है। उसको 3 नवम्बर 2017 को मोबाइल पर 12 लाख 50 हजार रुपए के मेगा लकी ड्रॉ जीतने का मैसेज आया और ड्रॉ के पैसे देने के लिए उन्होंने 6500 रुपए बैंक में जमा करवाने को कहा जो उसने सुधीर शर्मा के खाते में जमा करवा दिए। इस उपरांत उन्होंने उसको अपने झांसे में ले लिया और पहले दिए हुए पैसे मर जाने का डर दिखाकर 18 अक्तूबर 2019 तक उससे विभिन्न खातों में 65 लाख 59 हजार 201 रुपए डलवा लिए।

मामले की जांच के बाद सुधीर कुमार मिस्त्री निवासी कुकटपल्ली व सुशील कुमार निवासी सलेमपुर आंचल धोबी गया (बिहार) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारियों ने कहा कि लिस्ट मुताबिक 74 के करीब बैंक खाते हैं जिनमें ज्यादा बाहरी राज्यों से संबंधित हैं। जल्द ही उन खाताधारकों को जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए हैं, को बुलाया जाएगा ताकि उक्त गिरोह का पर्दाफाश हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash