जी.ओ.जी. टीम द्वारा की गई जांच दौरान हुआ खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:46 AM (IST)

मोगा (संदीप): जिले के गांव मैहरों से डाला को जाती लिंक रोड के निर्माण का कार्य संबंधित विभाग की ओर से करवाया जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों की गैर-मौजूदगी तथा गैर-जिम्मेदारी कारण यह भारी कमियां अधीन निर्माणाधीन थी। इसका खुलासा आज उस समय हुआ, जब पूर्व फौजी अधिकारियों की जी.ओ.जी. टीम ने यह सड़क का निरीक्षण किया।इस मौके पर नायब सिंह, गुरसेवक सिंह तथा चमकौर सिंह ने बताया कि जब उन्होंने सड़क निर्माण के मटीरियल व अन्य पक्ष से निरीक्षण किया गया तो सड़क के निर्माण में बड़ी बेनियमियां तथा कमियां पाई गईं।

सड़क निर्माण में पूरी तरह से की जा रही नियमों की पालना : जे.ई. जे.ई. भरत कुमार ने कहा कि निर्माण दौरान हर तरह के नियमों की पालना की जा रही है तथा विभाग के हर अधिकारी द्वारा जिम्मेदारी से ठेकेदार द्वारा किए जा रहे निर्माण के कार्य की निगरानी की जा रही है। जी.ओ.जी. टीम द्वारा निर्माण के कार्य दौरान साफ-सफाई की कमी बारे सवाल खड़े किए गए थे, जिसमें सुधार करवा दिया गया है।

bharti