सरकार मजदूरों को दे रही कम मेहनताना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:29 PM (IST)

बाघापुराना (राकेश): अनाज मंडी गल्ला मजदूर यूनियन ने अध्यक्ष भगवान दास, तरसेम सिंह अध्यक्ष, कमल कुमार, बलवीर सिंह, गुरजंट सिंह, हरि कृष्ण, सुखदेव सिंह, राकेश कुमार, डा. विक्की की अगुवाई में मांगों को लेकर मार्कीट कमेटी के सचिव संदीप सिंह गोदारा को मांग पत्र सौंपा।उन्होंने कहा कि हाड़ी-सावनी की फसल दौरान अनाज मंडियों में हजारों की संख्या में मजदूर काम करते हैं लेकिन सरकार मजदूरों को मेहनताना बेहद कम देती है, जबकि शिखरों पर पहुंची महंगाई में उनकी मेहनत का मेहनताना उन्हें नहीं मिल पा रहा।

उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर को सरकार ने सिर्फ मजदूरी में 5 से 10 पैसे की ही बढ़ौतरी की है, जिसको मजदूरों ने न मंजूर कर दिया है तथा मांग रखी है कि कम से कम मजदूरी में 25 प्रतिशत बढ़ौतरी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मजदूर पक्षीय फैसला न लिया तो मजदूर रास्ता रोको आंदोलन, भूख हड़ताल तथा रैलियां करने से पीछे नहीं हटेंगे।
 

bharti