ओलावृष्टि  कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 06:26 PM (IST)

धर्मकोट(सतीश): गत सायं हुई भारी ओलावृष्टि कारण किसानों के हाथ-पांव फूल गए हैं। वहीं किसानों की फसलों का भारी नुक्सान हुआ है। गांव बड्डूवाल के किसान अवतार सिंह, चरण सिंह ढेसी, परमिंद्र सिंह, मनोहर सिंह, डा. भाग सिंह, जसविंद्र सिंह, दलजीत सिंह भंडाल, सज्जन सिंह, मिंटू ढेसी, सुखजिंद्र सिंह, अमरीक सिंह, जगसीर सिंह, पलविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, कमलजीत सिंह व कोट मोहम्मद खां निवासी किसान दीदार सिंह आदि ने बताया कि ओलावृष्टि कारण उनकी धान की फसल का भारी नुक्सान हुआ है।

किसानों ने बताया कि धान जो पूरी तरह पक चुका है तथा ओलावृष्टि कारण दाने खाली हो गए हैं। किसानों ने सरकार से मांग की कि ओलावृष्टि कारण उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाए तथा स्पैशल गिरदावरी करवाई जाए।

bharti