सेहत विभाग की औचक दबिश, खाद्य वस्तुओं के भरे सदिंग्ध सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:16 AM (IST)

मोगा(संदीप): ‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन’ के तहत सेहत विभाग के फूड ब्रांच अधिकारियों द्वारा चलाई गई मुहिम तहत शहर की विभिन्न खाने-पीने वाली वस्तुओं की बिक्री वाली दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम द्वारा 6 संदिग्ध खाने-पीने वाली वस्तुओं के सैंपल भरे गए। इसके साथ-साथ सहायक फूड कमिश्नर हरप्रीत कौर व जिला फूड सेफ्टी अफसर अभिनव खोसला द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित नॉनवैज तथा पिज्जा बिक्री की दुकानों पर भी गंभीरता से जांच की गई।

जहां इन दुकानों के जिम्मेदार स्टाफ को साफ-सफाई व बढिय़ा गुणवत्ता से तैयार किए गए सामान की बिक्री करने की सख्त हिदायतें दी गईं।  अधिकारियों ने बताया कि इस चैकिंग दौरान उनके द्वारा सोडा, एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, संदिग्ध मैदा, केक, पनीर व संदिग्ध दूध के सैंपल भरकर मोहाली में स्थित लैब में भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी फूड ब्रांच द्वारा लोगों की तंदुरुस्ती को देखते हुए समय-समय पर यह छापामारी जारी रखी जाएगी।

Anjna