स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटी मिठाइयों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 12:16 PM (IST)

बाघापुराना (अजय): मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत तथा दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर मोगा के सहायक फूड कमिश्नर हरप्रीत कौर व जिला फूड सेफ्टी अफसर अभिनव खोसला की टीम ने छापामारी कर शहर के मुख्य बाजार मोगा रोड, कोटकपूरा रोड, निहाल सिंह वाला रोड, मुदकी रोड में मिठाइयों व फू्रट वाली दुकानों पर खाद्य पदार्थों की चैकिंग की गई तथा जिन दुकानों से घटिया मिठाइयां व फल बिक रहे थे उनको नष्ट करवाया गया।

मैडम हरप्रीत कौर ने कहा कि जिले में खाद्य पदार्थों की समय पर चैकिंग की जा रही है ताकि कोई भी दुकानदार घटिया किस्म की मिठाइयों व फल न बेचें। उन्होंने कहा कि मिठाइयां तैयार करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले खोये का प्रयोग किया जाए तथा मिठाईयों में रंगों की प्रयोग न की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी डेयरी वाला नकली पनीर, दूध तथा दही बेचता पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

bharti