हैरोइन व नशीले पाऊडर बरामद, महिला सहित 4 काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 04:57 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली जब पुलिस ने एक महिला सहित 4 व्यक्तियों को काबू करके हैरोइन तथा नशीला पाऊडर बरामद किया, जबकि एक पुलिस के काबू नहीं आ पाया। जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि थानेदार जसविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे।

नाकाबंदी दौरान पुलिस पार्टी ने दाना मंडी मोगा में शक के आधार पर एक गाड़ी को रोका, जिसमें जसप्रीत सिंह उर्फ नन्नू निवासी सी.ए.आई. स्टाफ वाली गली मोगा व वीरपाल कौर निवासी नजदीक हैपी माडल स्कूल विश्वकर्मा नगर मोगा सवार थे। पुलिस पार्टी ने तलाशी लेकर उनसे 25 ग्राम हैरोइन व 25,000 रुपए ड्रग मनी बरामद की। कथित आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी मोगा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसी तरह थाना सिटी साऊथ मोगा के थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान रतन सिनेमा मोगा के पास मोटरसाइकिल सवार गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव समाध भाई तथा चमकौर सिंह उर्फ कौरा निवासी गांव हाकम सिंह वाला बठिंडा को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 200 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया गया।

कथित आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया कि उक्त सामान वह जसपाल सिंह निवासी गांव राजेयाना से लेकर आए हैं। कथित मामले में उसे भी नामजद कर दिया गया है और तीनों के खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थानेदार बलवीर सिंह ने कहा कि जसपाल सिंह को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।
 

Vaneet