पुलिस ने आरोपियों सहित छोड़ दी पकड़ी गई 2400 पेटी अवैध शराब

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 08:35 AM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर(बावा/जगसीर) : थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस द्वारा गत दिवस 2400 पेटियां अवैध शराब बरामद करने के बाद देर रात गिरफ्तार आरोपियों को शराब सहित छोड़ दिया गया। आबकारी कमिश्नर के अनुसार शराब अवैध थी जिस कारण पुलिस की कार्रवाई शक के घेरे में आ गई है।

गत सायं करीब 6 बजे सी.आई.ए. स्टाफ बिलासपुर व थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस नेे गांव तख्तूपुरा और बिलासपुर से ठेके पर शराब उतार रहे 2 कैंटरों को जब्त कर 2 ड्राइवरों समेत 3 व्यक्तियों को काबू किया था। पकड़ी गई 2400 पेटियां शराब राणों सौंफी पर कोई बैच नंबर नहीं था तथा उक्त शराब सीधी फैक्टरी से बिना एल-13 लाइसैंस जारी किए ब्रांचों में आई थी। रात 10 बजे के करीब उक्त पकड़े व्यक्तियों को शराब समेत रिहा कर दिया गया। इस संबंधी डी.एस.पी. मनजीत सिंह ने बताया कि दस्तावेज  पेश करने के बाद उक्त आरोपियों को छोड़ा गया है।

10 सितम्बर को एल-13 से कोई भी परमिट जारी नहीं हुआ। पकड़ी गई शराब अवैध थी तथा न ही पुलिस द्वारा पकड़े गए इस माल संबंधी आबकारी विभाग को कोई सूचना दी गई। विभाग की ओर से इस बारे बारीकी से जांच की जाएगी।-मदन मोहन सिंह, कमिश्नर आबकारी विभाग मोगा 

Author

Senior