इनोवा सवार 3 युवकों ने प्रापर्टी डीलर को मारपीट कर किया अगवा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:37 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा-लुधियाना जी.टी. रोड पर आज सुबह इनोवा गाड़ी में सवार 3 युवकों ने गांव रतियां के एक प्रापर्टी डीलर बसंत सिंह को मारपीट कर अगवा कर लिया, जबकि पुलिस ने कुछ घंटों बाद अगवाकारों को दबोचकर उसे उनके चंगुल से छुड़वा लिया।  इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि थाना सदर के अंतर्गत पड़ते गांव रतियां के पूर्व सरपंच दर्शन सिंह ने मोगा पुलिस को सूचित किया कि हमारे गांव का बसंत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह जो जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता है और ज्यादातर हम दोनों इकट्ठे ही रहते हैं। पिछले 2 दिनों से गुरमेल सिंह व कर्मजीत सिंह दोनों निवासी गांव कोटला, बलविन्द्र सिंह निवासी गांव मनकियां वाली बसंत सिंह के घर पैसों के लेन-देन के मामले में चक्कर लगाते आ रहे थे। आज मैं व बसंत सिंह मोटरसाइकिल पर काम के संबंध में मोगा आए थे। जब हम आई.टी.आई. के नजदीक जी.टी. रोड पर धर्म कंडा के पास पहुंचे तो एक इनोवा गाड़ी ने हमें घेर लिया, जिसमें से उक्त तीनों व्यक्ति बाहर निकले और उन्होंने प्रापर्टी डीलर बसंत सिंह को पकड़कर मारपीट करनी शुरू कर दी तथा उसे अपनी गाड़ी में डाला तथा फिरोजपुर की तरफ निकल गए।

आरोपियों को किया जाएगा अदालत में पेश
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मोगा पुलिस को अगवाकारों की तलाश हेतु विभिन्न टीमें बनाकर भेजा गया। आखिर फिरोजपुर जी.टी. रोड पर स्थित दारापुर टोल-प्लाजा के पास तीनों अगवाकारों को गाड़ी सहित काबू कर उनके चंगुल से बसंत सिंह को छुड़वा लिया गया। इस तरह पुलिस को कुछ ही घंटों में सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना सिटी मोगा द्वारा गुरमेल सिंह पुत्र गुलजार सिंह, कर्मजीत सिंह पुत्र गुरदित सिंह दोनों निवासी गांव कोटला (फिरोजपुर) तथा वरिन्द्र सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी गांव मनकियां वाली फिरोजपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों कथित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिन्हें बाद में माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
 

bharti