किरती किसान, ग्रामीण मजदूर व स्टूडैंट्स यूनियनों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:51 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): किरती किसान यूनियन, ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब व स्टूडैंट्स यूनियन की ओर से आज जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स में नारेबाजी की गई। इस दौरान एस.एस.पी. मोगा को एक ज्ञापन सौंपा गया। रोष प्रदर्शन दौरान जिलाध्यक्ष छिंद्र सिंह झंडेयाना ने कहा कि गत दिवस बाघापुराना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किसान यूनियन नेता त्रिलोचन सिंह व उनकी बेटी की शिकायत पर आए। इस दौरान एक अन्य परिवार के पूरे सदस्यों ने साजिश के तहत किसान नेता व उनके परिवार के साथ दुव्र्यवहार किया और उनकी मारपीट की। जब किसान नेता ने सीनियर वरिष्ठ अधिकारी को अपनी पहचान बताई तो वरिष्ठ अधिकारी ने किसान नेता को दफ्तर से बाहर करने की बात कही।

इसी के चलते अधिकारियों के खिलाफ आज यूनियनों ने रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ जल्द कार्रवाई अमल में न लाई गई तो यूनियनें अगले संघर्ष को तीव्र रूप देने के लिए मजबूर होंगी। इस मौके पर बूटा सिंह तखानवध जिला सचिव, परगट सिंह साफूवाला, बलकरण सिंह वैरोके, पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह, मोहन सिंह डाला, दलजीत सिंह रोडे, जिला लुधियाना के सचिव साधु सिंह, वित्त सचिव जगरूप सिंह गिल, बलविंद्र सिंह, गुरचरण सिंह आदि के अलावा पीड़ित परिवार उपस्थित था।

bharti