कोकरी कलां-मैहना संपर्क सड़क के किनारे खोदकर भूला पी.डब्ल्यू.डी.

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 11:38 AM (IST)

मोगा/अजीतवाल( गोपी): कोकरी कलां-मैहना संपर्क सड़क की एक तरफ के  किनारों को ठीक करने के मनोरथ से पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा खोद तो दिया गया है, लेकिन शायद विभाग ठीक करना भूल गया है। जिस कारण दोपहिया वाहन चालकों को सामने से आ रहे किसी भारी वाहन को पास करते समय अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है, क्योंकि इस सड़क की चौड़ाई दिनों-दिन कुछ किसानों द्वारा अपने खेत में मिलाने के कारण सिकुड़ती जा रही है तथा उक्त विभाग द्वारा इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा, उलटा विभाग ने सड़क की एक साइड को रिपेयर का बहाना बनाकर लोगों का इस सड़क से गुजरना मुश्किल कर दिया है।

बता दें कि सड़क की साइडों की खुदाई लगभग 3 सप्ताह से विभाग द्वारा की गई है, लेकिन इसकी मुकम्मल रिपेयर न होने के कारण अक्सर सामने से आ रहे भारी वाहन दोपहिया वाहन को पास करते समय खेत में पलट रहते हैं। जिस कारण हर समय किसी बड़े हादसे के होने का डर बना रहता है। गांव तथा इलाकावासियों ने मांग की कि इन खोदे किनारों को जल्दी ठीक किया जाए। जब इस संबंधी जे.ई. बलवीर सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार से बात करके इन खोदे किनारों को जल्दी ठीक करवा दिया जाएगा।

Isha