‘लाला जी ने अपनी कलम से हमेशा दबे-कुचले लोगों के लिए आवाज उठाई’

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 03:01 PM (IST)

मोगा(गोपी राऊंके/ आजाद): ‘पंजाब केसरी’ पत्र समूह के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी, सच्चाई के रक्षक, पूजनीक मार्गदर्शक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के 37वें बलिदान दिवस पर ‘पंजाब केसरी’ ग्रुप द्वारा देश भर में रक्तदान कैंप लगाने की मुहिम तहत शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ. कालेज ऑफ फार्मेसी मोगा के चेयरमैन प्रवीण गर्ग तथा ‘पंजाब केसरी’ की मोगा टीम के सहयोग से विशेष रक्तदान कैंप लगाकर लाला जगत नारायण जी को श्रद्धांजलि अर्पित  की गई।इससे पहले उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन भेंट करते शहर की राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक शख्सियतों ने ‘पंजाब केसरी’ द्वारा पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में डाले जा रहे योगदान को याद किया। रक्तदान कैंप दौरान विशेष तौर पर पहुंचे संत बाबा गुरदीप सिंह चंदपुराना ने कहा कि ‘लाला जी’ ने हमेशा निष्पक्ष पत्रकारी करके समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए आवाज को बड़े स्तर पर उठाया। 

‘पंजाब केसरी’ द्वारा सामाजिक कार्यों में निभाया जा रहा रोल प्रशंसनीय है। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे स्पीकर डा. शरणजीत सिंह प्रो. एवं विभाग अध्यक्ष डिपार्टमैंट ऑफ एनालिसिस, नैशनल इंस्टीच्यूूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च मोहाली, डा. आर.के. शर्मा फार्मर डायरैक्टर डी.आर.डी.ओ. मैसूर व एडवाइजर आई.एस.एफ.सी.पी. मोगा, चेयरमैन प्रवीण गर्ग, डायरैक्टर डा. जी.डी. गुप्ता, उप प्रिंसिपल डा. आर.के. नारंग ने कहा कि आज के समय में बीमारियों का प्रकोप बढऩे के चलते अनेक  लोगों को समय-समय पर रक्त की जरूरत पड़ती है तथा इस कमी को पूरा करने के लिए जो प्रयास ‘पंजाब केसरी’ व ‘जगबाणी’ पत्र समूह ने किया है, वह लाला जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

 कैंप दौरान 131 रक्तदानियों ने 131 यूनित रक्तदान किया, जिनको सिविल अस्पताल मोगा टीम व ‘पंजाब केसरी’ ग्रुप द्वारा सर्टीफिकेट व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कैंप की समाप्ति दौरान सब आफिस मोगा के प्रतिनिधि गोपी राऊंके ने संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग तथा रक्तदानियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आई.एस.एफ. कालेज ऑफ फार्मेसी के समूचे स्टाफ ने इस कैंप में भरपूर योगदान दिया है।इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जगदीश छाबड़ा, पार्षद गोवर्धन पोपली, नौजवान नेता जगदीप सिंह जैमलवाला, यूथ अकाली नेता अमरजीत मटवानी, यूथ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गगन नौहरिया, रिशू अग्रवाल, भरत गुप्ता, अवनीत सोढी, राइस ब्रान डीलर एसोसिएशन के प्रेम जिंदल, कृष्ण तायल, भाजपा नेता हरमीत सिंह मीता, अखिल भारतीय ङ्क्षहदू सुरक्षा समिति के संगठन मंत्री पंजाब हितेश सूद, शूगर चेतना सोसायटी के संस्थापक राजेन्द्र छाबड़ा, साहिल पोपली, दिलीप कुमार, अकाली नेता सतवंत सिंह सत्ता मीनिया, ऋषि छाबड़ा, यूथ अरोड़ा महासभा के प्रदेश नेता संजीव अरोड़ा, अवतार सिंह तारा मीनिया, सिमरा मान, पवित्तर सिंह राऊंके, कपिल कपूर, नवीन कुमार, गगनदीप मित्तल, प्रदुमन भट्टी, कमलजीत भिंडर, इकबाल कल्याण, नछत्तर भट्टी, जसवंत रोमी, पुनीत ग्रोवर, मनु गांधी, लवली संधू, राजेन्द्र बब्बी (पंजाब केसरी टीम जिला मोगा) रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष साहिल बजाज, प्रो. गगनदीप सिंह, दीपक अरोड़ा, शुभम वर्मा, रसिक कुमार, हर्ष गोयल, पिंटू ग्रोवर आदि के अलावा भारी संख्या में शहर की धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक जत्थेबंदियों के सदस्य उपस्थित थे।

इन संस्थाओं ने दिया योगदान
श्री चिंतपूर्णी सेवा मंडल कोटईसे खां।
भगवान वाल्मीकि क्लब सिंघावाला।
शूगर चेतना सोसायटी।
यूथ वैल्फेयर क्लब मोगा।
अकाली दल मीनिया।
यूथ अग्रवाल सभा मोगा।
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति मोगा।
राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन मोगा (रजि. 127)।
यूथ अग्रवाल सभा।

नौजवानों में दिखा भारी उत्साह
‘पंजाब केसरी’ पत्र समूह द्वारा लाला जगत नारायण जी की याद में लगाए गए रक्तदान कैंप में नौजवानों में भारी उत्साह देखा गया। शहर के नौजवानों के अलावा आई.एस.एफ. कालेज ऑफ फार्मेसी मोगा के विद्यार्थियों ने इस कैंप में योगदान डालकर लाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

bharti