आज खुलेगा उम्मीदवारों की किस्मत का ताला

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:25 AM (IST)

मोगा (गोपी): जिला परिषद व पंचायत समिति की जिले में 19 सितम्बर को हुई वोटों की गिनती 22 सितम्बर को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। इसके साथ ही आज उम्मीदवारों की किस्मत का ताला भी खुलेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डी.पी.एस. खरबंदा ने बताया कि ब्लाक मोगा-1 की वोटों की गिनती भूपेन्द्रा खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्थापित किए गए काऊंटिंग सैंटर में होगी। इसी तरह ब्लाक मोगा-2 की वोटों की गिनती एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोगा, ब्लाक बाघापुराना की वोटों की गिनती सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाघापुराना, ब्लाक निहाल सिंह वाला की वोटों की गिनती कमला नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल निहाल सिंह वाला, धर्मकोट व कोटईसे खां की वोटों की गिनती कम्युनिटी हाल दफ्तर बी.डी.पी.ओ. कोटईसे खां में स्थापित किए गए गिनती केन्द्र में होगी।

उन्होंने बताया कि इन चुनाव में जिले के कुल 3,14,507 वोटरों ने अपनी वोट का इस्तेमाल किया था, जिनमें 1,68,694 पुरुष तथा 145,813 महिलाएं शामिल हैं। डी.पी.एस. खरबंदा ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए 140 टीमें लगाई गई हैं, जिनमें 280 मुलाजिम तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों में एमरजैंसी के लिए 20 प्रतिशत रिजर्व कर्मचारी भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक मोगा-1, मोगा-2 तथा निहाल सिंह वाला के लिए 24-24 टीमें लगाई गई हैं, जबकि ब्लाक बाघापुराना, ब्लाक धर्मकोट व कोटईसे खां के लिए 34-34 टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने समूह रिटॄनग अफसरों को कहा कि प्रत्येक काऊंटिंग सैंटर में नोटिस बोर्ड लगाया जाए, जिस पर प्रत्येक राऊंड पूरा होने उपरांत वोटों की गिनती लिखी जाए। उन्होंने रिटर्निंग अफसरों को कहा कि वोटों की गिनती पूरे पारदर्शी ढंग से करवाई जाए।जिला पुलिस प्रमुख गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि वोटें डालने के बाद बैल्ट बक्से विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम में रिजर्व कर दिए गए थे, जहां उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के मुलाजिम 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती होने दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
 

bharti