अब एम.डी.आर. टी.बी. के मरीजों को नि:शुल्क पौष्टिक खुराक देगा स्वास्थ्य विभाग : सिविल सर्जन

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 01:28 PM (IST)

मोगा (संदीप): ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई विभाग के तहत आर.एन.टी.सी.पी. पंजाब के दिशा-निर्देशानुसार जिला मोगा के अंतर्गत मल्टी ड्रग रजिस्टैंट (एम.डी.आर.) तथा एक्स डी.आर.टी.बी. के मरीजों को पंजीरी के पैकेट बांटे जाएंगे। यह बात सिविल सर्जन मोगा डा. सुशील जैन ने आज सिविल सर्जन दफ्तर में जानकारी देते हुए कही। डा. जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी.बी. के मरीजों को दवाई के साथ-साथ बढिय़ा खुराक देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का यह विशेष प्रयास है। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी टी.बी. विभाग डा. इन्द्रबीर सिंह गिल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से दवाई ले रहे रजिस्टर टी.बी. के मरीजों को 2 वर्ष तक प्रतिदिन 100 ग्राम पंजीरी देने का फैसला किया गया है।

डा. गिल ने बताया कि एम.डी.आर. तथा एक्स डी.आर.टी.बी. की स्टेज पर पहुंचे मरीजों की उक्त बीमारी के अलावा अन्य बीमारियों से लडऩे की शक्ति शरीर में लगातार कम होती जाती है। इसके लिए मरीजों को अच्छी खुराक न मिलने के कारण कइयों की इलाज दौरान मौत हो जाने का खतरा पैदा हो सकता है। इसके लिए विभाग द्वारा पौष्टिक खुराक के लिए मार्कफैड से विशेषतौर पर तैयार की गई पंजीरी में गेहूं, बादाम, सोयाबीन, मूंगफली का मिश्रण है तथा विभाग द्वारा 100-100 ग्राम के 10 पैकेट का एक लिफाफा तैयार किया गया है। मरीज को महीने के 3 पैकेट जिला टी.बी. विभाग के दफ्तर से मिलेंगे।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अफसर अरविंद्रपाल सिंह गिल, जिला मलेरिया अधिकारी डा. मनीष अरोड़ा, डा. जसजीत कौर गिल मैडीकल अफसर, नील मनी जिला ड्रग स्टोर इंचार्ज, जिला शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मैडम कृष्णा शर्मा, कमलदीप सिंह, विपिन कुमार, अमरदीप सिंह व अमृत शर्मा उपस्थित थे।

bharti