स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीम ने काटे 10 चालान

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:13 AM (IST)

मोगा (संदीप): बारिशों के बाद डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया फैलने के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मोगा तथा निगम मोगा की संयुक्त टीम द्वारा आज हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा के नेतृत्व में न्यू टाऊन गली नंबर-1 से 8 तथा आर्य स्कूल रोड से लारवा ढूंढने की मुहिम शुरू की गई। इस दौरान टीम को 10 घरों व दुकानों में डेंगू व चिकनगुनिया का लारवा मिला, जिसको मौके पर नष्ट करवाया गया तथा संबंधित मकान व दुकान मालिकों को 3 दिनों में सफाई करवाकर निगम मोगा में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लारवे वाले कूलरों में टैमीफास का छिड़काव करवाया गया।

इस अवसर पर हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इस वर्ष मई महीने से ही डेंगू जागरूकता मुहिम शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जब पंजाब में डेंगू के 19, मलेरिया के 151 तथा चिकनगुनिया का एक केस सामने आ चुका है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंधी सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि हर मंगलवार व शुक्रवार को टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में जांच करके चालान नोटिस जारी करने की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर सैनेटरी इंस्पैक्टर अर्जुन सिंह, दपिंद्र सिंह व विक्की कुमार उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News