पंजाब के इन दो जिलों के स्कूलों में कोरोना की दस्तक, इतने छात्र Positive

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 07:36 PM (IST)

लुधियाना/मोगा (विक्की/संदीप ): पंजाब के दो जिलों में फिर से स्कूलों में कोरोना की दस्तक हुई है। मोगा जिला में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीन और छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा के अनुसार यह छात्राएं 14,15 व 17 वर्ष की है और यह जिले के गांव तलवंडी भांगेरियां, गांव दौधर शर्की, गांव कपूरा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हैं। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से इनके 2 दिन पहले सैंपल लिए गए थे।

लुधियाना के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स का कोरोना पॉजिटिव आने का क्रम जारी है। हैल्थ विभाग की और से स्कूलों में की जा रही टेस्टिंग में सोमवार को सरकारी स्कूल गिल की 2 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिली हैं। विभाग की और से आज लुधियाना के स्कूलों में कुल 1974 स्टूडेंट्स के सैंपल लिए गए। इनमें 14स्टूडेंट्स के रैपिड टेस्ट किए गए जिनमें 2 छात्राओ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

Content Writer

Vatika