3 लाख रुपए चुराकर 3 नौजवान फरार

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 08:36 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर (बावा/जगसीर): आज दिनदिहाड़े गांव रणसींह कलां के एक मुनीम से 3 अज्ञात नौजवानों द्वारा 3 लाख रुपए चोरी करने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस उच्चाधिकारी पहुंच गए। जानकारी अनुसार मुनीम मंगल सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी गांव रणसींह कलां जो राइस मिल में मुनीम का काम करता था व आज 3 लाख रुपए लुधियाना से लेकर आया था। मुनीम ने अपना मोटरसाइकिल निहाल सिंह वाला में खड़ा था। बस में उतरने के बाद मुनीम अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर गांव रणसींह कलां में खाना खाने चला गया तथा मोटरसाइकिल पर पैसे रखकर गली में गेट के आगे खड़ा कर दिया। जब मुनीम रोटी खाकर वापस अपने मोटरसाइकिल के पास आया, तो 3 लाख की राशि वाला बैग गायब था। मुनीम ने इसकी जानकारी तुरंत अपने मालिकों को दी, जिन्होंने इसकी सूचना तुरंत थाना निहाल सिंह वाला में दी।

सूचना मिलते ही डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला गुरदेव सिंह भल्ला, थाना प्रमुख परमजीत कुमार, सी.आई.ए. इंचार्ज मोगा इंस्पैक्टर त्रिलोचन सिंह, सी.आई.ए. इंचार्ज बिलासपुर इंस्पैक्टर दिलबर अली तुरंत घटना स्थान पर पहुंचे तथा उन्होंने मुनीम से पूछताछ की। डी.एस.पी. गुरदेव सिंह भल्ला तथा थाना प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला जा रहा है तथा अब तक की जांच में सी.सी.टी.वी. कैमरों से पता लगा है कि पैसों वाला बैग ले जाने वाले 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार नौजवान हैं, जो कि मंडी निहाल सिंह वाला से आए थे तथा गांव नंगल साइड की तरफ तेजी से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को जल्दी हल कर लेगी।

Mohit