नशों के खिलाफ प्रशासन की जंग, नहीं दिखा सकी कोई नया रंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 03:53 PM (IST)

बाघापुराना (चुटानी): पुलिस एवं सिविल प्रशासन के प्रयासों के बावजूद नशे पर नाममात्र नकेल ही डाली हा सकी है कि प्रशासन में चोर मोरियों द्वारा तस्करों को पुलिस छापों की अग्रिम जानकारी निरंतर मिल रही है। यह खदशा इस क्षेत्र के समाज के ऐसे चिंतकों ने प्रैस के पास उजागर किया, जिन्होंने पुलिस व सिविल प्रशासन को तस्करों की गतिविधियों की गुप्त सूचना तो दी, लेकिन असल रूप में कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

तस्करों का विरोध मूल्य लेने के डर से अपना नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर ऐसे चिंतकों ने कहा कि नशा विरोधी सैमीनारों, जागरूकता मुहिमों, भाषण मुकाबले, टास्क फोर्सों का गठन, डैपो तैनाती आदि किसी ने भी रंग नहीं दिखाया, बल्कि ऐसे सभी कार्रवाईयों से लोगों व प्रशासन का समय व दिमागी उर्जा ही नष्ट हुई है। चिंतकों ने सुझाव दिया कि आपराधिक पिछोड़कन वाले ऐसे लोग जिनकी नजर यकीनी हो तथा गश्त भी बेरोक जारी है। नशों का सेवन करने वाले नशेड़ियों से अगर पुलिस द्वारा पूछताछ की जाए तो यह तस्करों के दरवाजे तक पुलिस को आसानी से पहुंचता करने में मददगार साबित हो सकेगी।

Mohit