अंतर्राज्जीय शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 04:38 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस ने अंतर्राज्जीय शराब तस्करी का धंधा करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को कैंटर सहित काबू करके 470 पेटियां हरियाणा की बनी शराब बरामद की। जबकि उनके 3 साथी भागने में सफल हो गए।

कैसे आए शराब तस्कर काबू
इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा, एस.पी.आई. हरिन्द्रपाल सिंह तथा डी.एस.पी.आई. जसपाल सिंह के निर्देशों पर नशीले पदार्थों तथा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उस समय हमें भारी सफलता मिली, जब सहायक थानेदार बलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गांव रौली टी-प्वाइंट जी.टी. रोड मोगा पर विशेष नाकाबंदी की हुई थी। जैसे ही लुधियाना से आ रहे एक कैंटर को पुलिस पार्टी ने शंका के आधार पर रोका और जांच की और उसमें से गुरबिन्द्र सिंह उर्फ गिंदा तथा संदीप कुमार दोनों निवासी गांव रुड़का कलां (जालंधर) को काबू कर लिया। कैंटर की तलाशी लेने पर उसकी बाडी में छुपाकर रखी गई 470 पेटियां (4,230 लीटर) शराब मार्का नैणा जो हरियाणा की बनी हुई थी, बरामद की गई। जिस पर पुलिस पार्टी ने दोनों कथित तस्करों को कैंटर तथा शराब सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस पार्टी द्वाराजब पूछताछ की गई, तो गुरबिन्द्र सिंह गिंदा ने बताया कि हमारी गाड़ी के पीछे एक फोर्ड फिगो गाड़ी आ रही थी, जिसमें सौरभ कुमार निवासी न्यू आबादी अबोहर तथा एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे चले गए।

हरियाणा से लेकर आए थे शराब
सी.आई.ए. प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने आगे बताया कि पूछताछ करने पर कथित तस्करों ने कहा कि वह सभी उक्त शराब हरियाणा के अम्बाला शहर से कैंटर में भरकर लेकर आए थे। हमारे कैंटर के साथ-साथ हमारे दोनों साथी फोर्ड फिगो गाड़ी में पीछे-पीछे आ रहे थे। उक्त शराब को हमने फरीदकोट, मोगा तथा अलग-अलग शहरों में सप्लाई करना था।

क्या हुई पुलिस कार्रवाई
सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पैक्टर त्रिलोचन सिंह ने आगे बताया कि कथित तस्करों गुरबिन्द्र सिंह उर्फ गिंदा, संदीप कुमार दोनों निवासी गांव रुड़का कलां, सौरभ कुमार तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना मैहना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि काबू किए गए दोनों कथित तस्करों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। जबकि इनके दूसरे साथियों की तलाश हेतू उनके शक्की ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। जिनके जल्द ही काबू आ जाने की संभावना है।

Mohit