मेयर की बैठक में 48 व विधायक के पास पहुंचे सिर्फ 10 पार्षद

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 10:10 AM (IST)

मोगा (गोपी): शहर के विकास कार्यों में साढ़े 4 वर्षों से लटक रहे विकास कार्याें को नई दिशा देने के लिए हलका विधायक हरजोत कमल द्वारा रखी बैठक से एक घंटा पहले नगर निगम मोगा के हाऊस में 8 अगस्त को मेयर ने बैठक रखने की घोषणा कर दी थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि हलका विधायक निगम हाऊस द्वारा रखी बैठक में शमूलियत नहीं करेंगे, लेकिन हलका विधायक डा. हरजोत कमल ने नगर निगम मोगा के मेयर अक्षित जैन की अगुवाई में हो रही निगम हाऊस की बैठक में शमूलियत की।

हलका विधायक डा. हरजोत कमल निश्चित समय 3 बजे बैठक में पहुंच गए। निगम की बैठक से पहले विधायक हरजोत कमल ने भी बैठक करने की घाेषणा की थी। हलका विधायक डा. हरजोत कमल द्वारा रैस्ट हाऊस में रखी बैठक में 50 में 10 पार्षद शामिल हुए, दूसरी ओर मेयर की बैठक में 48 विधायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जैसे ही बैठक की कार्रवाई शुरू हुई तो पार्षद नसीब बावा शहर से गुजर रहे फ्लाईओवर के साथ लगती लाइटों की हालत सुधारने व अवैध कब्जों को हटाने की मांग सदन में उठा दी। पार्षद गुरमिन्द्र सिंह बब्लू ने अपने वार्ड में हुए कब्जे का मामला उठाकर कब्जा हटाने की मांग की। पार्षद गुरप्रीत सिंह सचदेवा ने अपने वार्ड में केन्द्र सरकार की जगह पर हो रहे कब्जों की कोशिशों को रोकने की मांग की। सीनियर डिप्टी मेयर अनिल बांसल ने पुरानी दुकानों पर सी.एल.यू. न लगाने का मामला उठाया और निगम कमिश्नर अनीता दर्शी ने भी पुरानी दुकानों पर सी.एल.यू. पाॅलिसी लागू न करने की बात कही।

समूचा सदन विधायक का धन्यवादी है: मेयर
नगर निगम मोगा के मेयर अक्षित जैन ने हलका विधायक डा. हरजोत कमल का बैठक में पहुंचने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पूरे आदर से हर बैठक में हलका विधायक को निमंत्रण भेजा जाएगा।

शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर: हरजोत
हलका विधायक ने कहा कि पी.डब्ल्यू.डी. के अधीन सड़कें बनाई जा रही हैं जबकि एक आयुष अस्पताल का प्रोजैक्ट पहले ही पास हो चुका है। 3 करोड़ रुपए की लागत से रीगल सिनेमा वाली जगह पर बुजुर्गों के बैठने के लिए विशेष हाल व अन्य आधुनिक सहूलियतें लाई जा रही हैं।विधायक हरजोत ने कहा कि शहर के विकास के लिए हर समय तत्पर रहे हैं। इस अवसर पर पवित्र सिंह ढिल्लो, कुलविन्द्र सिंह, नरोतम पुरी, कुशम बाली, सुरिन्द्रपाल सिंह काला, हरबंस सिंह, कुलदीप सिंह, विक्की पार्षद आत्मा सिंह नेता, साहिल अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

 

Vatika