काले पीलिए ने ली युवक की जान

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 06:58 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा जिले में पिछले काफी समय से लोग काले पीलिए की बीमारी का शिकार हो रहे हैं और जिले के कई इलाकों का पानी पीने के योग्य नहीं है, जिससे लोग काले पीलिए का शिकार हो रहे हैं। इलाज महंगा होने के कारण लोग गांवों में डाक्टरों से इलाज करवाने को मजबूर हैं। आज काले पीलिए के कारण एक नौजवान युवक हरदम सिंह निवासी गांव रोही राटोल हाल आबाद गांव लंडेके की मौत हो गई। इस संबंधी पुलिस को जानकारी मिलने पर थाना सिटी मोगा के हवलदार जगमोहन सिंह वहां पहुंचे और लोगों से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि हरदम सिंह जो पिछले कई वर्षों से अपने ननिहाल घर लंडेके में अपने नाना गुरदेव सिंह के पास रहता था, काले पीलिए के कारण उसका इलाज चल रहा था। आज उसे हालत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। हवलदार जगमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता जगिन्द्र सिंह निवासी गांव रोही राटोल के बयानों पर कार्रवाई करने के बाद आज शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Mohit