हजारों रुपए खर्च करके खेतों में रोपाई की गई गेहूं पर पड़ सकती बारिश भारी!

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 02:28 PM (IST)

मोगा (संदीप): मौसम विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से बारिश पड़ने की संभावना जताई जा रही थीं। जिसने किसानों को चिंता में डाल कर रख दिया था। खेतों में धान की कटाई पूरी तरह मुकम्मल होने के बाद ज्यादातर किसानों द्वारा गेहूं की बिजाई का काम भी पूरी तरह खत्म कर लिया गया है। शनिवार को पड़ी बारिश ने अपने खेतों में गेहूं की बिजाई मुकम्मल कर चुके किसानों को भारी चिंता में डाल दिया। जिनके द्वारा इन्द्रदेव को उन पर रहम करने की प्रार्थना की गई। ‘पंजाब केसरी’ द्वारा कुछ ऐसे किसानों से विशेष तौर पर बातचीत की तो उन्होंने पड़ रही बारिश कारण अपनी इस बड़ी चिंता को संयुक्त किया।

अगर बारिश न रुकी तो करनी पड़ेगी गेहूं की दोबारा बिजाई
‘पंजाब केसरी’ से अपना दुख संयुक्त करते गांव चंद नवां के किसान सरपंच हरप्रीत सिंह बराड़, नछत्तर सिंह छत्ता, जसवीर सिंह, मेंबर अजमेर सिंह, शेर सिंह, नेक सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमेल सिंह ने बताया कि एक तरफ पहले ही धान की झाड़ में क्विंटल पीछे सात से आठ क्विंटल कम रही है जिस कारण उनको भारी आर्थिक नुकसान हुआ है तथा अब किसी तरह पांच हजार रुपए प्रति एकड़ खर्चा करके गेहूं की बिजाई मुकम्मल की थीं, लेकिन अब इस तरह पड़ रहे बारिश कारण उनके द्वारा बीजी गई गेहूं भी खराब हो सकती है तथा उनको दोबारा खर्चा करके गेहूं बिजनी पड़ेगी। जिस कारण उनको और आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा। किसानों ने इन्द्रदेव से अरदास की कि वह किसानों की मंदहाली को देखते हुए उन पर मेहर करें तथा बारिश को रोक दें, ताकि उनके द्वारा खेतों में बीजी गई गेहूं खराब होने से बच जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News