मोगा पुलिस ने बरामद किया लाखों रुपए का पोस्त, तस्कर फरार

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 04:06 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा गत रात्रि आबकारी विभाग की पुलिस पार्टी के साथ गांव बुक्कनवाला में छापामारी करके भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की थीं। पुलिस द्वारा तलाशी मुहिम के दौरान कथित तस्कर के बाहर वाले कमरे से 18 बोरे पोस्त (डोडे) बरामद हुए। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी परमजीत सिंह संधू ने बताया कि गत रात्रि थाना सदर मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर कर्मजीत सिंह ग्रेवाल तथा एक्साइज विभाग के सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी सहित गांव बुक्कनवाला में जगसीर सिंह के बाहर वाले घर में छापामारी करके 187 पेटियां शराब बरामद की थीं। 

इसी दौरान पुलिस द्वारा की गई तलाशी के समय एक अन्य कमरे से पोस्त के 18 बोरे (पोस्त के फूल) से भरे हुए बरामद हुए। जिनका वजन साढ़े तीन क्विंटल है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित तस्कर छापामारी का पता चलने पर भागने में सफल हो गया। इस संबंध में थाना सदर पुलिस द्वारा जसवीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कथित तस्कर की तलाश आरंभ कर दी है। जिसके जल्द काबू आ जाने की संभावना है। जिसके काबू आने पर पता चल पाएगा कि उक्त पोस्त वह कहा से लेकर आया था और कहा सप्लाई करना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News