मांगो को लेकर 24 को मोहाली में सरकार के खिलाफ धरना लगाएंगे पेंशनर

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 03:27 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक कामरेड नछतर सिंह यादगारी भवन मे भजन सिंह गिल तरसेम कुमार में हुई। बैठक को संबोधित करते प्रदेश महासचिव लाल सिंह ढिल्लों ने राज्य सरकार के पेंशनरों प्रति अड़ियल रवैये की सख्त शब्दों में निंदा की। लाल सिंह ढिलों ने कहा कि पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के फैसले अनुसार 24 फरवरी को मोहाली में सरकार के खिलाफ रोष रैली करने के साथ विधान सभा की तरफ मार्च किया जाएगा। तांकि सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशनरों की डीए की किश्तों का रहता बकाया आज तक जारी नहीं किया। यूनियन की मांग है कि छठे वेतन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के साथ रोके हुए मेडिकल बिल पास किए जाए। व पेंशनरों को मेडिकल भत्ता दो हजार प्रति महीना दिया जाए। इस अवसर पर बचित्तर सिंह, इंदरजीत सिंह, तेजा सिंह, राजपाल सिंह, दरबारा सिंह ,तरसेम शर्मा, अमर सिंह, गुरमेल सिंह, ज्ञान सिंह ,मनजीत सिंह, गुरदेव सिंह, टहल सिंह आदि उपस्थित थे।

Mohit